Home जानिए कल रिलीज होगी यह 5 बड़ी फिल्में, No.5 का बजट है 14...

कल रिलीज होगी यह 5 बड़ी फिल्में, No.5 का बजट है 14 अरब…

39
0

कल 20 दिसंबर शुक्रवार को सिनेमाघरों में एक से बढ़कर एक फिल्में दस्तक देने वाली है जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है । तो चलिए अजब आपको इस आर्टिकल में इन 5 फिल्मों के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं ।

बॉलीवुड के भाईजान सुपरस्टार सलमान खान, किच्चा सुदीप, सोनाक्षी सिन्हा और साई मांजरेकर जैसे बड़े कलाकारों के अभिनय से सजी हुई यह फिल्म कल सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है । आपको बता दें कि सेंसर बोर्ड के द्वारा फिल्म को 2 घंटे और 38 मिनट का रन टाइम भी मिल चुका है । इस फिल्म में एक्शन, रोमांस, ग्लैमर और कॉमेडी का तड़का देखने को मिलेगा । ट्रेड एक्सपर्ट के मुताबिक यह फिल्म पहले ही दिन 40 करोड़ से भी ज्यादा ओपनिंग कर सकती है क्योंकि एडवांस बुकिंग रिपोर्ट काफी अच्छे देखने को मिल रहा है ।

सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 3’ के लिए यह फिल्म मुसीबत बन सकती है क्योंकि दबंग 3 तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी जैसी भाषा में रिलीज हो रही है । सुपरस्टार सिवकार्थिकेयन, अर्जुन, अभय देओल और कल्याणी प्रियदर्शन जैसे कलाकारों के अभिनय से सजी हुई फिल्म ‘हीरो’ कल ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी । इस फिल्म का निर्देशन पीएस मिथ्रण द्वारा किया गया है ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पांस मिला था । अब देखना यह होगा कि यह फिल्म कितने करोड़ तक ओपनिंग कलेक्शन कर पाती है ।

सलमान की फिल्म ‘दबंग 3’ की तरह इस फिल्म में भी नंदमूरि बालाकृष्णा एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाते हुए दिखेंगे। बात करें स्टार कास्ट की तो बालाकृष्णा के अलावा वेदिका कुमार, सोनल चौहान और भूमिका चावला जैसे कलाकार फिल्म में लीड रोल में होंगे यह फिल्म एक्शन से भरपूर होने वाली है, क्योंकि ट्रेलर में एक्शन की झलक दिख चुकी है ।

साउथ के जाने-माने सुपरस्टार कार्थी ने एक्शन हीरो के रूप में एक अलग पहचान बनाई है । बता दे कि जीतू जोसेफ के द्वारा निर्देशित की गई फिल्म ‘थंबी’ में उनके साथ ज्योतिका और सत्यराज लीड रोल में नजर आएंगे । इस फिल्म का भी टेलर को काफी अच्छे रिव्यू मिले थे और सोशल मीडिया पर छा गया था । देखने वाली बात यह होगी कि यह फिल्म कितने करोड़ तक ओपनिंग कलेक्शन कर पाती है ।

आप सभी को पता ही होगा कि जब भी हॉलीवुड फिल्में भारत में रिलीज होती है तब तहलका मच देता है और बॉलीवुड फिल्मों के कलेक्शन में भारी गिरावट दर्ज होती है । कल शुक्रवार को स्टार वॉर्स सीरीज का 9 वा एपिसोड यानी ‘स्टार वॉर्स द राइज ऑफ़ स्काईवॉकर’ रिलीज होने वाला है । यह फ़िल्म पूरे वर्ल्ड में तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषा में रिलीज किया जाएगा । आपको जानकर हैरानी होगी कि यह फिल्म 200 मिलियन डॉलर के बजट में बनाई गई है । अगर हम इंडियन करेंसी में कन्वर्ट करें तो होते हैं 14 अरब 38 करोड़ । अगर इस फिल्म को अच्छी रेटिंग मिल गई तो यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा सकती है ।