Home जानिए सबसे ज्यादा बाजार में हैं इस रुपये के नकली नोट, सरकार ने...

सबसे ज्यादा बाजार में हैं इस रुपये के नकली नोट, सरकार ने संसद में दी इसकी जानकारी…

27
0

देश में नोटबंदी के बावजूद नकली नोटों का इस्तेमाल नहीं खत्म हो रहा है. जानिए बीते सालों में कितनी वैल्यू के कितने नकली नोट जब्त किए गए?

साल 2016-17 में 7.62 लाख से ज्यादा वैल्यू के नकली नोट पकड़े गए. जबकि 2017-18 में ये आंकड़ा 5.22 लाख और 2018-19 में 3.17 लाख कीमत के नकली नोट पकड़े गए.

देश में 2018-19 में सबसे ज्यादा 100 रुपए के नकली नोट पकड़े गए. जबकि इसके बाद 50, 200 और नए डिजाइन वाले 500 के नोट पकड़े गए

देश में नोटों के सर्कुलेशन की बात करें तो मार्च 2016 तक 16415 अरब रुपए के नोट बाजार में मौजूद थे, जो 2016 में घटकर 13102 अरब रुपए हो गए.

वहीं मार्च 2018 में बाजार में कुल 18037 अरब रुपए सर्कुलेशन में थे जो मार्च 2019 तक रिकॉर्ड बढ़कर 21109 अरब रुपए पहुंच गए.