Home जानिए सामान से निकलने वाली यह छोटी-सी सफेद पुड़िया होती है बड़े कमाल...

सामान से निकलने वाली यह छोटी-सी सफेद पुड़िया होती है बड़े कमाल की…

43
0

हम लोग मार्किट से नया पर्स,हैंडबैग , जूते खरीदकर लाते है तो उनमें से एक छोटी-सी सफेद पुड़िया निकलती है, जिसको हम बेकार समझकर फैंक देते है। इस पुड़िया में सिलिका जैल होती है। सिलिका जेल में सिलिका डाइऑक्साइड से बनती है और हवा में मौजूद मॉइश्चराइजर को आसानी से सोख लेती है। जी हां, सिलिका जेल का 10 ग्राम का पाउच 4 ग्राम तक पानी को सोख सकता है। इसके अलावा इसके ओर भी अनगिनत फायदे।

– हर किसी के लिए फाइल और अहम कागजातों बेहद खास डॉक्यूमेंट्स होते हैं, ऐस में इन्हें सीलन या नमी से बचाने के लिए आप इसमें सिलिका जेल के साथ सूर्क्षित रख सकते हैं।

– लोहे या इलेक्ट्रॉनिक सामनों को जंग से बचाने के लिए भी आप सिलिका का प्रयोग कर सकते हैं, ऐसेमें आपको इन सामनों के साथ इसके पैकेट को रखना होगा।

– कई बार ऐसा होता है कि मेकअप बैग फ्रैश दिखाई नहीं देता है। ऐसे में अपने मेकअप बैग में सिलिका जैल पाउच रखें। इससे बेग फ्रैश रहेगा। साथ ही प्रॉड्क्ट की चिपचिपाहट निकल जाएगी।

– यदि आपका मोबाइल पानी में गिर जाता है, ऐसे में अपने मोबाइल की बैटरी को तुरंत निकाल लें और उसे पोछकर एक पैकेट में सिलिका के साथ रख दें। इससे आपकी फोन की बैटरी की नमी चली जाएगी।

– यदि आपकी पुरानी फोटो एल्बम में रखी फोटोग्राफ्स ख़राब हो जाती हैं या हो गई है, तो इससे बचाने के लिए अपनी फोटो एल्बम में सिलिका के पाउच रख दें।