Home जानिए इन जगह पर चार्ज किया मोबाइल, तो खाली हो सकता है आपका...

इन जगह पर चार्ज किया मोबाइल, तो खाली हो सकता है आपका खाता, SBI ने दी चेतावनी

36
0

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ग्राहकों को चेतावनी दी है। भारत में लगातार बढ़ रही बैंक धोखाधड़ी से ग्राहकों को बचाने के लिए देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने सावधानी बरतने के लिए कहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि फ्रॉड सिर्फ एटीएम से ही नहीं, बल्कि आपके फोन का सारा डाटा चोरी करके भी हो सकता है। हम अक्सर एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, ट्रेन या होटल में अपना फोन चार्ज करते हैं, लेकिन अगली बार ऐसा करने से एक बार जरूर सोचिए क्योंकि इससे आपका बैंक खाता खाली हो सकता है।

हमारी फोन पर निर्भरता इतनी बढ़ गई है कि उसकी चार्जिंग खत्म होने पर हम उसे कहीं भी चार्ज करने के लिए लगा देते हैं। लेकिन एसबीआई ने ऐसा करने से लोगों को चेतावनी दी है। बैंक के मुताबिक ऐसा करने से आपके फोन का डाटा चंद ही मिनटों में ही हैक किया जा सकता है।

इसकी जानकारी एसबीआई ने ट्वीट कर दी। अपने ट्वीट में एसबीआई ने कहा कि, ‘चार्जिंग स्टेशन में अपना फोन चार्ज में लगाने से पहले दो बार सोचें। मालवेयर की वजह से आपके फोन का डाटा चोरी हो सकता है। इससे हैकर्स को आपका पासवर्ड और डाटा एक्सपोर्ट करने का मौका मिल जाता है। इसलिए अपने फोन को किसी भी चार्जिंग स्टेशन पर चार्ज न करें।’