Home समाचार स्कूल में पिटाई के बाद चौथी मंजिल से कूदा छात्र, मौत…

स्कूल में पिटाई के बाद चौथी मंजिल से कूदा छात्र, मौत…

50
0

जयपुर. जयपुर के सांगानेर स्थित एक पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले छात्र के स्कूल की चौथी मंजिल से कूदने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है ‎कि स्कूल से कूदने के बाद छात्र बुरी तरह से जख्मी हो गया. हालां‎कि उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई. बता दें ‎कि छात्र नौंवी कक्षा में पढ़ता था और उसकी स्कूल की ही एक छात्रा की शिकायत पर जब उसके परिजनों को बुलाया गया तो छात्र खिड़की से कूद गया. हालां‎कि इससे पहले छात्र की स्कूल में पिटाई भी की गई थी, साथ ही क्लास से बाहर निकाला गया था. हालां‎कि परिजनों को बुलाए जाने की बात से छात्र तनाव में था. ‎फिलहाल स्कूल प्रशासन के खिलाफ इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. ‎फिलहाल इस मामले की गंभीरता से जांच की जायेगी.