Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें मोहाली में चिकन शॉप से प्याज की बोरी ले भागे चोर, मालिक...

मोहाली में चिकन शॉप से प्याज की बोरी ले भागे चोर, मालिक बोला- बाकी सारा सामान सलामत…

56
0

 देश भर में प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं। ऐसे में चोरी भी कुछ अजीब तरीकों से हो रही है। एक ऐसा ही मामला सामने आया पंजाब के मोहाली से। जहां चोरों ने एक चिकन शॉप में चोरी की। यहां से चोर कुछ और नहीं सिर्फ प्याज चुराकर ले गए। दुकान मालिक का कहना है कि दुकान का बाकी सारा सामान सही सलामत है।

चोरी फेज-7 में चिकन शॉप में हुई है। शॉप ओनर रजिंदर सिंह के मुताबिक़ दुकान से 40 किलो प्याज चोरी हो गया। चोर सिर्फ दुकान से प्याज ही चुराकर लेकर गए हैं। दुकानमालिक रजिंदर के मुताबिक, वह रोज मंडी से दुकान के लिए सामान मंगवाते हैं। शुक्रवार को भी उन्होंने सामान मंगवाया जिसमें 3000 रुपए की एक प्याज की बोरो भी शामिल थी। इस बोरी में 40 किलो प्याज था। गाड़ी वाला दुकान में सामान रखवाने आया था उसने दुकान के पीछे ही प्याज की बोरी और बाकी सामान रख दिया। जब दुकान संभालने वाला आया तो प्याज की बोरी नहीं थी।