Home जानिए विश्व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा, कोहली नहीं, ये क्रिकेटर...

विश्व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा, कोहली नहीं, ये क्रिकेटर करेगा कप्तानी…

52
0

अगले साल दक्षिण अफ्रीका में खेले जाने वाले आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को इस टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की है।

इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की कमान उत्तर प्रदेश के बल्लेबाज प्रियम गर्ग को सौंपी गई है। जबकि ध्रूव चंद जुरैल को उप-कप्तानी दी गई है। भारतीय टीम का लक्ष्य अपने खिताब की रक्षा करने का होगा। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी। भारतीय टीम जापान, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के गु्रप ए में शामिल हैं।

भारतीय अंडर-19 टीम: प्रियम गर्ग (कप्तान), ध्रूव चंद जुरैल (विकेटकीपर और उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, दिव्यांश सक्सेना, शाश्वत रावत, दिव्यांश जोशी, शुभांग हेगडे, रवि बिश्नोई, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, अथर्व अंकोलेकर, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), सुशांत मिश्रा और विद्याधर पाटिल।