Home जानिए ट्रेन के सामने अचानक आ जाए कोई जानवर या इंसान फिर भी...

ट्रेन के सामने अचानक आ जाए कोई जानवर या इंसान फिर भी ड्राइवर क्यों नहीं लगाता ब्रेक ये है सच्चाई !

61
0

आज इस आर्टिकल में हम आपको ट्रेन ड्राइवर और ट्रेन के बारे में बताने जा रहे हैं अक्सर आपने सुना होगा कि ट्रेन के सामने कोई जानवर आकर मर गया या फिर किसी इंसान ने की खुदकुशी कर ली।

लेकिन क्या कभी आपने ऐसे सोचा है कि ट्रेन के ड्राइवर जब किसी लोगों को ट्रेन के सामने देखते हैं तो वह ट्रेन को क्यों नहीं रोकते।

आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए इसी बात का जवाब लेकर आए हैं ट्रेन कम से कम 100 किलोमीटर की रफ्तार से चलती है या फिर इससे ज्यादा किरदार से भी चल सकती है लेकिन मिनिमम में 100 किलोमीटर की रफ्तार पर चलती है।

हेतु और जब अचानक ट्रेन को रोकने की बात आती है इमरजेंसी ब्रेक लगाना पड़ता है तो ट्रेन को रोकने के लिए कम से कम 1 किलोमीटर दूर का समय लग जाता है।

और यदि ट्रेन को पहले रोकना चाहे और इमरजेंसी ब्रेक जल्दी लगा दे तो ट्रेन की सभी डिब्बे पटरी से उतर जाएंगे और इससे बड़ा हादसा होने की संभावनाएं रहती है।