Home खेल IPL से पहले रोहित से पूछा-कौन होगा मुंबई इंडियंस का दूसरा ओपनर,...

IPL से पहले रोहित से पूछा-कौन होगा मुंबई इंडियंस का दूसरा ओपनर, जवाब जानकर झूम उठेंगे आप…

59
0

आईपीएल का 13 वां सीजन शुरू होने में अभी काफी समय है लेकिन आईपीएल की चहलकदमी कुछ दिन पहले से ही शुरू हो चुकी है। आईपीएल नीलामी से पहले ही सभी टीमों ने अपने पसंदीदा क्रिकेटरों को रीटेन कर लिया है साथ ही उन खिलाड़ीको बाहर का रास्ता भी दिखा दिया है जो टीम के लिए उपयोगी नहीं थे। भारतीय खिलाड़ीमें जिसे टीम ने बाहर किया है उसमे युवराज सिंह, युसूफ पठान और उथप्पा का नाम सबसे बड़ा है।

मुंबई इंडियंस ने जिन खिलाड़ियों को रीटेन किया है उनमे रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, क्रूणाल पांड्या, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, राहुल चहर, अनमोलप्रीत सिंह, जयंत यादव, आदित्य तारे, अनुकूल रॉय, धवल कुलकर्णी, क्विंटन डी कॉक, कीरन पोलार्ड, स्टेफाने रदरफोर्ड, लसिथ मलिंगा, मिशेल मैकक्लाघेन और ट्रेंट बाउल्ट शामिल हैं।