Home जानिए भौमवती अमावस्या: आज इन राशियों के लिए बन रहा है शुभ संयोग…

भौमवती अमावस्या: आज इन राशियों के लिए बन रहा है शुभ संयोग…

38
0

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष- चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ 
सेहत का ध्यान रखना तथा व्हीकल भी अलर्ट रह कर ड्राइव करना सही रहेगा, किसी भी जिम्मेदारी में भी न फंसना ठीक रहेगा, सफर टाल दें।

वृष- ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो 
व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोई भी यत्न अनमने मन से करेंगे तो वह मैच्योर न होगा, फैमिली फ्रंट पर सहयोग का अभाव नजर आएगा।

मिथुन- क,की,कु,घ,छ,के,को,ह 
आपको नुक्सान पहुंचाने या नीचा दिखाने के लिए पूरी तरह से एक्टिव रहेगा, इसलिए उससे जितना डिस्टैंस रख सकें, बेहतर होगा।

कर्क- हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो 
मन तथा बुद्धि पर गलत सोच प्रभावी रहेगी, इसलिए ध्यान रखें कि आपसे कोई गलत फैसला न हो जाए, मन भी अशांत-डिस्टर्ब-सा रहेगा।

सिंह- मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे 
कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी काम के लिए सितारा ढीला है, इसलिए ऐसे काम को टाल देना ठीक रहेगा, मान-सम्मान को ठेस लगने का डर रहेगा।

कन्या- टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो 
घटिया नेचर तथा सोच वाले लोगों, साथियों से डिस्टैंस बना कर रखना ठीक रहेगा, क्योंकि वे आपके खिलाफ अपनी शरारतों में लगे रहेंगे।

तुला- रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते 
सितारा अर्थ मोर्चा पर हाथ टाइट रखने तथा आपकी किसी पेमैंट को फंसाने वाला है, इसलिए मनीफ्लो पर नजर रखें तथा उधारी में न फंसें।

वृश्चिक- तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु 
अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, वैसे मन डरा-डरा, उखड़ा-उखड़ा तथा कुछ टैंस-सा रहेगा, कोई फैसला लेने में भी कठिनाई महसूस होगी।

धनु- ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे 
मैन पावर बाहर भिजवाने का काम करने वालों को किसी भी काम में आंखें मूंद कर दूसरों पर भरोसा न करना चाहिए, नुक्सान का भी डर।

मकर- भो,जा,जी,जू,खि, खा,खु, खो, गा,गि 
सितारा धन लाभ के लिए अच्छा, कारोबारी टूरिंग, सप्लाई का काम करने वालों को अपनी कामकाजी भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी।

कुम्भ- गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द 
किसी अफसर के सख्त तथा नाराजगी वाले रुख के कारण आपका कोई बना-बनाया काम फिर से लटक सकता है, ध्यान रखें।

मीन- दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि 
आपको हर काम बहुत सोच-विचार कर तथा धीरज के साथ करना चाहिए, क्योंकि डावांडोल मन के कारण आप में पहल करने की हिम्मत न होगी।