Home जानिए यदि आपका लैपटॉप भी हो गया है स्लो तो करे यह छोटा...

यदि आपका लैपटॉप भी हो गया है स्लो तो करे यह छोटा सा काम पहले जैसी स्पीड से काम करने लगेगा आपका लैपटॉप !

32
0

आज हम आपको कुछ तरीके बताएंगे जिससे आप अपने पुराने लैपटॉप को नए जैसा बना सकेंगे जबकि इसकी स्पीड को भी चार गुनी कर पाएंगे इन तौर तरीको से आपके पैसे भी बच जायेंगे।

वायरस :- लैपटॉप के स्लो होने का सबसे बड़ा कारण वायरस होता है क्योंकि पुरे दिन में हम कई सारी वेबसाइट खोलते हैं जिससे वायरस ऑनलाइन ही हमारे सिस्टम में आ जाता है इसके अलावा डिवाइस जैसा पेन ड्राइव हार्ड डिस्क या फिर स्मार्टफोन को लैपटॉप से कनेक्ट करने पर इसमें वायरस आ जाता है इसके लिए आपको एंटीवायरस डाउनलोड करना पड़ेगा फिर बूट स्कैन पर लगा दे यह आपके पूरे सिस्टम को स्कैन करेगा और करप्ट फाइल को रिपेयर या फिर डिलीट कर देगा।

लैपटॉप में अगर आपकी स्टोरेज सीमा पूरी हो गई तो आपको बेमतलब की फाइल को डिलीट कर देना चाहिए इसके अलावा आप अपने डेटा कोएक्सटर्नल डिक्स या फिर क्लाउड सर्वर पर भी स्टोर कर सकते हैं।

कई बार आपके सिस्टम में मौजूद पुराने सॉफ्टवेयर आपके लैपटॉप की स्पीड को स्लो कर देते हैं इसलिए ऐसे सॉफ्टवेयर को आप डिलीट कर दें जिनका इस्तेमाल आप नहीं कर रहे इसके अलावा लैपटॉप के सॉफ्टवेयर को लगातार अपडेट करते रहें।