Home जानिए ये लड़की 1 घंटे में कमा लेती है 8 लाख रुपए तक,...

ये लड़की 1 घंटे में कमा लेती है 8 लाख रुपए तक, करती है कुछ ऐसा काम…

103
0

आज के समय में हर कोई अपने काम में व्यस्त हैं। चाहे वह कोई महिला हो या पुरुष हर कोई नौकरी करने में लगा हुआ है। कोई नौकरी करता है तो कोई अपने बिजनेस को संभालता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी लड़की के बारे में बताने वाले हैं जो कि गेम खेलकर ही हर घंटे 8 लाख रुपए कमा लेती है। जी हां बिलकुल सही सुना आपने यह बात पूरी तरह से सच है कि ये लड़की सिर्फ गेम खेलकर ही करोड़पति बन गई है।

इस लड़की का नाम चेल्सिया है और यह आस्ट्रेलिया की रहने वाली है। आपको बता दें कि चेल्सिया कहीं पर कोई नौकरी नहीं करती है और ना ही चेल्सिया का कोई बिजनेस है। चेल्सिया अपने घर पर बैठ-बैठे ही 1 घंटे में 8 लाख रुपए कमा लेती है और आपको यह जानकर ज्यादा हैरानी होगी कि चेल्सिया ऐसे ही कमाई करके घर बैठे ही करोड़पति बन गई है।

दरअसल आपकी जानकारी के लिए बता दे कि चेल्सिया ऑनलाइन गेम खेलती है और जिस दौरान चेल्सिया गेम खेल रही होती है उस दौरान उस गेम को कई लोग लाइव देख रहे होते हैं। वही वीडियो गेम में लाइव स्ट्रीमिंग होने के दौरान विज्ञापन और स्पॉन्सर ज्यादा मिल जाते हैं। जिस वजह से चेल्सिया मात्र 1 घंटे में ही 8 लाख रुपए बड़ी आसानी के साथ कमा लेती है।

इसके साथ ही आपकी जानकारी के लिए भी आपको बता दें कि गेम की दुनिया में चेल्सिया के लगभग 47 लाख फॉलोअर्स हैं और दिन पर दिन लोग चेल्सिया के दीवाने बनते जा रहे हैं। कई ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने चेल्सिया और उनकी ऑनलाइन गेम की कमाई को देखने के बाद बिल्कुल उन्हीं की तरह बनने के बारे में सोच लिया है।