Home छत्तीसगढ़ BIG BREAKING : रायपुर-दुर्ग में स्टेट जीएसटी का ताबड़तोड़ छापा…

BIG BREAKING : रायपुर-दुर्ग में स्टेट जीएसटी का ताबड़तोड़ छापा…

19
0

राज्य जीएसटी ने शुक्रवार को रायपुर-दुर्ग स्थित बहुराष्ट्रीय कार कंपनियों के शो रूम में छापामारी की. रेनाल्ट, फॉक्सवैगन और एमजी हेक्टर के शो रूम में दबिश देते हुए स्टेट जीएसटी की टीम दस्तावेजों की पड़ताल में जुटी है. बड़े कर चोरी की आशंका में छापामारी की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह से 20-22 सदस्यीय स्टेट जीएसटी की टीम ने रायपुर और दुर्ग स्थित रेनाल्ट, फॉक्सवैगन और एचजी हेक्टर के शो रूम में दबिश दी. अचानक पहुंची इन्फोर्समेंट डिपार्टमेंट टीम को देख शो रूम के कर्मचारियों और अधिकारी हक्का-बक्का रह गए. शो रूम मैनेजर से दस्तावेज हासिल कर टीम ने अपनी पड़ताल शुरू कर दी. छापेमारी बड़े कर चोरी की आशंका में की जा रही है. स्टेट जीएसटी की इस कार्रवाई से कर चोरी करने वालों में खलबली मची हुई है.

बता दें कि इन्फोर्समेंट हेड गोपाल वर्मा ने बताया कि शो रूम के दस्तावेजों की पड़ताल में भारी अनियमितता पाई गई है. जब्त दस्तावेजों के जांच का काम जारी है.