Home मनोरंजन Indian Idol के स्‍टेज पर आदित्‍य नारायण के साथ Oops मूमेंट का...

Indian Idol के स्‍टेज पर आदित्‍य नारायण के साथ Oops मूमेंट का शिकार हुईं नेहा कक्‍कड़, Viral हुआ Video

43
0

नेहा कक्‍कड़ (Neha Kakkar) इन दिनों रिएलिटी सिंगिंग शो ‘इंडियन आइडल’ (Indian Idol 11) में जज बनी नजर आ रही हैं. हालांकि इस शो पर नेहा अपने गाने की वजह से नहीं बल्कि अपने ‘Oopss मूमेंट’ के चक्‍कर में ज्‍यादा सुर्खियों में रह रही हैं. रविवार को टेलीकास्‍ट हुए शो में एक बार फिर नेहा कक्‍कड़ के साथ स्‍टेज पर अजीब घटना घट गई. शो के होस्‍ट आदित्‍य नारायण (Aditya Narayan) के साथ डांस करते-करते नेहा अचानक स्‍टेज पर गिर गईं. आदित्‍य अपनी इस गलती के बाद हालांकि नेहा से कई बार माफी मांगते हुए नजर आए.

रविवार को टेलीकास्‍ट हुए शो में कंटेस्‍टेंट निधी कुमार ने नेहा कक्‍कड़ को स्‍टेज पर डांस के लिए बुलाया. इस पर नेहा ने आदित्‍य को भी उनके साथ डांस करने का न्‍योता दिया. इस पर आदित्‍य हूबहू नेहा जैसा डांस करने लगे. नेहा डांस स्‍टैप के दौरान घूमकर आदित्‍य के पास जाती हैं, लेकिन वह उन्‍हें संभाल नहीं पाते और नेहा स्‍टेज पर ही गिर पड़ती हैं.