Home मनोरंजन आयुष्मान की फिल्म ‘बाला’ देखकर अक्षय कुमार ने कही ये बात

आयुष्मान की फिल्म ‘बाला’ देखकर अक्षय कुमार ने कही ये बात

45
0

आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बाला’ को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। हाल ही में अक्षय कुमार भी फिल्म देखने पहुंचे। फिल्म देखने के बाद अक्षय ने ट्वीट कर फिल्म की तारीफ की है।

अक्षय ने पहले ट्वीट किया, बाला…चला नई बाला देखने। आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर और यामी गौतम बधाई हो फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

फिल्म देखने के बाद अक्षय ने ट्वीट किया, अभी फिल्म खत्म हुई और मैं पूरे रिस्पेक्ट के साथ ये ताज आपको देना चाहूंगा। आप विनर हो।

‘बाला’ ने पहले दिन जितनी धमाकेदार शुरुआत की थी, उतना ही दूसरे दिन फिल्म ने धमाल मचा दिया है। दरअसल, पहले दिन फिल्म ने 10.15 करोड़ कमाए तो वहीं दूसरे दिन रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने 15 करोड़ की कमाई की है। तो 2 दिन की कमाई के मुताबिक फिल्म ने टोटल 26.47 करोड़ की कमाई कर ली है।