Home जानिए CSK के मालिक का खुलासा, धोनी ने ऐसे बनाया है चेन्नई सुपर...

CSK के मालिक का खुलासा, धोनी ने ऐसे बनाया है चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन

25
0

महेंद्र सिंह धोनी की गिनती सफल कप्तानों में होती है उन्होंने टीम इंडिया को तो चैंपि यन बनाया ही है, वहीं आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स को भी चैंपियन बनाया है ।सीएसके के मालिक एन श्रीनिवासन ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बयान दिया है।

उन्होंने कहा चेन्नई सुपरकिंग्स दो साल के प्रतिबंध के कारण बुरे दौरे से गुजर रही थी और लेकिन टीम ने साल 2018 में कमाल की वापसी की। किसी का भी बुरा समय आ सकता है लेकिन धोनी और टीम के खिलाड़ियों ने दृढ़ संकल्प की बदौलत इस बुरेसमय का सामना किया जिससे वो विजेता बने।

गौरतलब है कि चेन्नई सुपरकिंग्स पर दो साल 2016,17 का प्रतिबंध लगा था पर टीम ने 2018 में आईपीएल में वापसी करते हुए अपना तीसरा खिताब जीता। इस साल टीम फाइनल में मुंबई इंडियंस से एक रन से हार गई थी।2013 आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले की वजह से सीएसके और राजस्थान रॉयल्स को दो साल के लिए बैन किया गया था।

बता दें कि धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल की सबसे कामयाब टीमों में से एक रही है। एन श्रीनिवासन ने जाहिर किया हैकि किसी भी समय बुरा दौर शुरू हो सकता है।इसकी चपेट में कोई व्यक्ति, कारपारेट, राजनीति या पार्टी आ सकते हैं। ऐसे में पीछे मुड़कर देखने की जगह उदाहरण पेस करना चाहिए।एक गलत फैसले से हम 20 साल पीछे खिसक सकते हैं। बता दें कि धोनी का क्रिकेट करियर अंतिम दौर में है और वह कभी भी संन्यास ले सकते हैं । हालांकि माना जा रहा है कि वह आईपीएल 13 में भी सीएसके की कप्तानी करते हुए नजर आएँगे।