Home मनोरंजन तीन साल की उम्र में ही इस ‘गंगूबाई’ के बन गए थे...

तीन साल की उम्र में ही इस ‘गंगूबाई’ के बन गए थे लाखों फैन, 12 साल में पूरी तरह बदला लुक

72
0

टीवी के रियलिटी शो से फेमस होने वाली कॉमेडियन ‘गंगूबाई’ तो आपको याद ही होगी । 3 साल की उम्र से छोटे पर्दे पर एंट्री करने वाली ‘गंगूबाई’ का असली नाम सलोनी डैनी है । सलोनी की कॉमिक टाइमिंग का हर कोई कायल था । सलोनी लंबे वक्त से लाइमलाइट से दूर हैं और अब 18 साल की हो चुकी हैं।

‘गंगूबाई’ नाम से मशहूर सलोनी के लुक में अब काफी बदलाव आ गया है। यहां तक कि उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो जाएगा। सलोना डैनी ने साल 2007 में ‘कॉमेडी सर्कस महासंग्राम’ (Comedy Circus Mahasangram) रियलिटी शो से अपने करियर की शुरुआत की थी।

इस शो में सलोनी ने ‘गंगूबाई’ के किरदार से लोगों को खूब हंसाया था। सलोनी सबसे कम उम्र की कॉमेडियन हैं। बहुत ही कम लोग इस बात को जानते होंगे कि सलोनी ने महज 3 साल की उम्र में मराठी सीरियल्स के अलावा मराठी और हिंदी फिल्मों में काम किया।

सलोनी का एक म्यूजिक एलबम भी रिलीज हुआ था जिसका नाम ‘डिज्नी’ है। सलोनी का एक और हुनर है जिसने लोगों को उनका मुरीद कर दिया। सलोनी बड़े-बड़े स्टार्स और राजनीति से जुड़े लोगों की मिमिक्री भी करती हैं जो दर्शकों को खूब पसंद आती है।

‘कॉमेडी सर्कस’ के अलावा सलोनी शाहरुख खान के साथ ‘क्या आप पांचवीं पास से तेज हैं?’ शो में भी नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा एमटीवी के शो ‘बिग एफ सीजन 2’ में भी नजर आ चुकी हैं।

सलोनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सलोनी बदली हुई नजर आ रही हैं। सलोनी तस्वीरों के साथ मस्ती करते हुए वीडियो भी शेयर करती रहती हैं। तस्वीरों को देखकर कहा जा सकता है कि सलोनी घूमने की शौकीन हैं।