Home विदेश आंखों में बनवाया नीले रंग का टैटू, फिर हुआ कुछ ऐसा कि...

आंखों में बनवाया नीले रंग का टैटू, फिर हुआ कुछ ऐसा कि रो पड़ी मां

74
0

ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स की रहने वाली 24 वर्षीय एंबर ल्यूक पर टैटू बनवाने का ऐसा फितूर सवार है कि उन्होंने अपने शरीर को टैटू से ही ढंक लिया है। एंबर को टैटू मेकिंग की दुनिया में ‘ड्रैगन गर्ल’ के नाम से जाना जाता है। एंबर अब तक अपने शरीर पर 200 से भी अधिक टैटू बनवा चुकी हैं, लेकिन टैटू बनवाने का यह जुनून एंबर के लिए एक बड़ा खतरा बन गया था।

दरअसल, कुछ समय पहले एंबर ने अपनी आंखों में टैटू बनवाकर आंखों का रंग नीला करवाने का फैसला किया था, लेकिन इसके कारण वो अंधी हो गई थीं। एंबर खुद को नीले आंखों वाली सफेद ड्रैगन कहलाना पसंद करती हैं। उन्होंने हाल ही मे आंखों में टैटू बनवाने का अपना अनुभव साझा किया। इसके बारे में उन्होंने बताया कि आंखों में टैटू बनवाना उनके लिए सबसे खतरनाक अनुभव था। इस काम में 40 मिनट लगे थे और इसके बाद वह तीन हफ्तों के लिए अंधी हो गई थीं।

एंबर आगे कहती हैं, ‘मैं इस अनुभव को शब्दों में बयां नहीं कर सकती। जब मेरी आंखों में टैटू का इंक डाला जा रहा था, तब मुझे ऐसा लग रहा था जैसे किसी ने शीशे के 10 नुकीले टुकड़े मेरी आंखों में डाल दिए हैं।’ आंखों में इंक डालने की यह प्रक्रिया साल में चार बार होती थी। यह प्रक्रिया काफी खतरनाक होती है, क्योंकि अगर इस प्रक्रिया में थोड़ी भी गड़बड़ी होती तो एंबर हमेशा के लिए अपनी आंखों की रोशनी खो देतीं।

एंबर अब तक टैटू बनवाने पर 26,000 डॉलर यानी 18.37 लाख से अधिक रुपये खर्च कर चुकी हैं।