Home जानिए जानिए ब्लड प्रेशर कम करने का उपाय…

जानिए ब्लड प्रेशर कम करने का उपाय…

37
0

जिन लोगों को हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत होती है उन्हें अत्यधिक केयर और लाइफस्टाइल में बड़े बदलाव की ज़रूरत होती है. आप एक अनहेल्दी लाइफस्टाइल के सहारे हाई ब्लड प्रेशर से नहीं लड़ सकते. ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखने के लिए फाइबर और मिनरल युक्त डायट ज़रूरी है. अगर आपकी डायट ठीक नहीं रहती है तो आपको डायबिटीज और हार्ट से जुड़ी बीमारियों का खतरा रहता है. एक अच्छी संतुलित डायट के साथ ही हेल्दी जूस से ब्लड प्रेशर पर कंट्रोल में लाया जा सकता है. आज हम यहां ऐसी ही 6 जूस के बारे में बात करेंगे –

संतरे का जूस

संतरे में विटामिन सी के साथ-साथ पोटेशियम भी होता है. पोटेशियम लो ब्लडप्रेशर में मदद करने के लिए जाना जाता है. आपके भोजन के साथ एक गिलास संतरे का रस हाई ब्लड प्रेशर को प्रबंधित करने का एक शानदार तरीका है. अपने आहार में एक गिलास संतरे का रस ज़रूर शामिल करें.

बीटरूट और गाजर का जूस

चुकंदर और गाजर नाइट्रेट और पोटेशियम जैसे खनिजों से समृद्ध हैं. ये खनिज धमनियों को खोलते हैं और आपको आराम करने में मदद करते हैं. यह तनाव को छोड़ने और हाई ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद करता है.

अनार का जूस

अनार में ऐसे खनिज होते हैं जो कोलेस्ट्रॉल के साथ-साथ ब्लड प्रेशर को कम कर सकते हैं. यह आपकी धमनियों में दबाव को कम करता है और ब्लड प्रेशर और इसके लक्षणों को कम करता है. दिन की शुरुआत एक ग्लास अनार के जूस से करना शानदार है.

टमाटर का जूस

टमाटर हाई ब्लड प्रेशर के असर, कोलेस्ट्रोल और हार्ट से जुड़ी बीमारियों के रिस्क को कम करने में मददगार है.