Home मनोरंजन सारा की तरह ही होगी तैमूर की पढ़ाई-लिखाई,बॉर्डिंग स्कूल को लेकर आई...

सारा की तरह ही होगी तैमूर की पढ़ाई-लिखाई,बॉर्डिंग स्कूल को लेकर आई नई अपडेट

26
0

बॉलीवुड के सुपरस्टार किड् तैमूर अली खान 2 साल के हो चुके है।अब लगातार तैमूर की स्टडी पर हर किसी का ध्यान जा रहा है।जिसे लेकर काफी समय से करीना और सैफ ने भी अपनी राय रखी है।अब लीजिए इस सिलसिले में हाल ही में नया अपडेट सामने आया है जिसकी मानें तो तैमूर की पढ़ाई लिखाई भी अब बहन सारा अली खान की तरह ही होगी।जी हां सारा अली खान ने जिस तरह से अपनी डिग्री खत्म कर इंडस्ट्री में करियर बनाया है तैमूर भी इसी फॉर्मूले को अपनाने जा रहे है।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सैफ ने तैमूर को बॉर्डिंग स्कूल भेजने के बारे में अपनी राय दी है इस दौरान सैफ ने कहा कि-तैमूर को को किसी बोर्डिंग स्कूल में नहीं भेजा जा रहा है कम से कम 10वीं तक तैमूर बोर्डिंग स्कूल में नहीं पढ़ेंगे।हम उसे अपने पास रखना चाहते है वो सारा के जैसे ही अपनी पढ़ाई पूरी करने वाले है।हालांकि इससे पहले जब सैफ और करीना से इस बारे में सवाल किया गया तो उनका कहना था कि इस पर जल्द ही दोनों बड़ा फैसला लेने वाले है।

बताना चाहेंगे कि सैफ अली खान यानि पटौदी ट्रेडिशनल के मुताबिक उनके परिवार के बच्चों को हरफोर्डशायर के ल़ॉकर्स पार्क प्रेप स्कूल में भेजा जाता है सैफ ने भी यहीं से पढ़ाई की तो वही यहां से प्राइमेरी क्लासेज की पढ़ाई खत्म करने के बाद वे विंचेस्टर कॉलेज गये थे सैफ से पहले उनके पिता टाइगर पटौदी भी इस परंपरा को पूरा कर चुके है।वही सारा अली खान ने न्यूयॉर्क से कोलंबिया यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेडुएशन की डिग्री पूरी की है।अब ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि तैमूर की ये स्टडी कहां से कैसे शुरु की जाती है।