Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : राज्यस्तरीय सैनिक सम्मान और रिकार्डिंग डांस प्रतियोगिता आज

छत्तीसगढ़ : राज्यस्तरीय सैनिक सम्मान और रिकार्डिंग डांस प्रतियोगिता आज

18
0

नो टेंशन क्लब, स्पर्श रक्तदान समिति एवं समस्त ग्रामवासी ग्राम बोड़रा धनेली जिला बालोद के तत्वधान में राज्य स्तरीय एक दिवसीय सैनिक सम्मान समारोह एवं रिकार्डिंग डांस प्रतियोगिता शुक्रवार को बोड़रा-धनेली में होगी। शाम पांच बजे से लोकगीत एवं देश भक्ति गीत ओजस्वी साहू (बेबी आरू) प्रस्तुत करेंगे। छह बजे से आमंत्रित सैनिकों का सम्मान किया जाएगा। शाम 7ः30 बजे से राज्य स्तरीय डीजे राज्यस्तरीय डांस प्रतियोगिता होगा। छत्तीसगढ़ के वीर सपूत शहीद दिनेश ठाकुर एवं शहीद छगन कुलदीप जो देश के लिए अमर हो गए, उनके पराक्रम एवं शहादत को नमन करते हुए ऐसे जज्बे वाले सैनिक को सम्मान किया जाएगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजारी बालोद विधानसभा विधायक संगीता सिन्हा, अध्यक्षता जिला कलेक्टर रानू साहू करेंगी । वहीं अति विशिष्ट अतिथि जिला एसपी एमएल कोटवानी, छत्तीसगढ़ साहू संघ प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी, जिला पंचायत बालोद सभापति ललिता साहू, जनपद पंचायत गुरुर सभापति तोषण साहू, होटल व्यवसाई संघ धमतरी अध्यक्ष पदमाकर वायकर, समाजसेवी बोड़रा दुर्ग दुर्गानंद साहू होंगे। एवं विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष गुरुर डामेश्वरी कौशल साहू, जनपद पंचायत गुरुर उपाध्यक्ष तिलोक साहू, जनपद पंचायत गुरुर संचार एवं संकर्म समिति सभापति बुलेश्वर सिन्हा, जनपद पंचायत गुरुर सहकारिता एवं उद्योग स्थाई समिति सभापति ताम्रध्वज यादव, जनपद पंचायत गुरुर स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास स्थाई समिति सभापति रिखी राम साहूू, जनपद पंचायत गुरुर वन स्थाई समिति सभापति केशव सिन्हा, जनपद पंचायत गुरुर कृषि स्थाई समिति सभापति श्रीमती दिनेश्वरी पन्नाालाल सिन्हा आदि होंगे ।