Home मनोरंजन Bigg Boss 13: सिद्धार्थ डे ने पार की सारी हदें, शहनाज गि‍ल...

Bigg Boss 13: सिद्धार्थ डे ने पार की सारी हदें, शहनाज गि‍ल के करेक्टर को लेकर किए भद्दे कमेंट

23
0

मुंबई. बिग बॉस (Bigg Boss 13) के घर में वैसे तो हमेशा ही हंगामे होते रहते हैं, लेकिन एक ही टास्‍क में पंजाब से आईं शहनाज गिल दो-दो घरवालों के निशाने पर आ गई हैं. घर में चल रहे टास्‍क में खुद को सेफ करने की कोशिश में घरवाले कुछ ऐसे लगे हैं कि सारी हदें पार कर रहे हैं. एक दिन पहले ही जहां देवोलीना और शहनाज गिल के बीच की झड़प सामने आई. वहीं, आज सिद्धार्थ डे ने शहनाज के साथ बद्दतमीजी कर दी है. कुछ देर पहले ही इस शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें सिद्धार्थ डे और शहनाज की झड़प सामने आई है. इस प्रोमो में सिद्धार्थ कहते हुए नजर आ रहे हैं, ‘लड़के गंदी लड़कियों के मुंह नहीं लगते. मर्दों के पास जाती है बार-बार, पारस के पास भी गई थी, पारस ने थूक दिया.’ शहनाज पर सिद्धार्थ कीचड़ भी फेंकते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, शेफाली बग्‍गा भी शहनाज से उलझती दिख रही हैं. इस तरह की टीका-टिप्‍पणी से शहनाज काफी नाराज और टूटती नजर आ रही हैं. शहनाज रो भी पड़ती हैं.

बता दें कि घर में इस समय एक टास्‍क चल रहा है, जिसका नाम है सांप-सीढ़ी. इस टास्‍क में घर के नोमिनेटेड सदस्‍य सीढ़ी बनाती है और दो सुरक्षित सदस्‍य आरती और असीन सांप बनकर इस सीढ़ी को समय-समय पर तोड़ते रहेंगे.