Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में भारी बारिश की...

छत्तीसगढ़ : अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

57
0

मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में अगले 24घंटे के दौरान प्रदेश के कई जिलों में मध्यम से भारी वर्षा एवं एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना जतायी है।

मौसम विभाग के स्थानीय कार्यालय सेमिली जानकारी के अनुसारअगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के बीजापुर, दंतेवाड़ा, कोण्डागांव, नारायणपुर, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, बलौदाबाजार, जांजगीर, रायगढ़, सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर एवं जशपुर जिलों में कुछ सथानों पर मध्यम से भारी एवं एक-दो स्थानों पर अति भारी वर्षा होने की संभावना है।

पिछले 48 घंटे के दौरान प्रदेश में केशकाल, पखांजूर सहित अन्य कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है, वहीं प्रदेश में सबसे न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री पेंड्रा रोड में तथा अधिकतम 30.7 डिग्री माना में दर्ज किया गया है।