Home समाचार कमलेश तिवारी की मां बोलीं- मोदी जी हमारे भगवान हैं क्या?

कमलेश तिवारी की मां बोलीं- मोदी जी हमारे भगवान हैं क्या?

37
0

लखनऊ। कमलेश तिवारी की मां कुसुमा तिवारी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने वाराणसी में कहा कि पुलिस ने मेरे बोलने पर प्रतिबंध लगा दिया है। मुझे और मेरे परिवार को एक तरह से नजरबंद कर लिया गया है।

कमलेश की मां, बड़ा बेटा व परिवार के कुछ और लोग सोमवार रात 11 बजे अस्थि विसर्जन करने काशी पहुंचे। इस दौरान कुछ पत्रकारों ने सवाल पूछे तो कुसुमा ने कहा, ‘पुलिस ने मुझे नजरबंद कर लिया है, मैं कुछ बोलूंगी तो मेरा भी हाल कमलेश की तरह होगा। मेरे बोलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। पुलिस के साये में ही मुझे काशी लाया गया है।’

पत्रकार ने सवार किया कि पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में आयी हैं तो उनसे कुछ कहेंगी। इस पर कमलेश तिवारी की मां भड़क गयीं। उन्होंने कहा मोदी जी क्या शंकर जी हैं. मोदी जी हमारे भगवान हैं क्या? हम मोदी जी से संतुष्ट नहीं हैं।