Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें कांग्रेस सांसद की पत्नी की पोस्ट पर बवाल, लिखा- किस्मत दुष्कर्म की...

कांग्रेस सांसद की पत्नी की पोस्ट पर बवाल, लिखा- किस्मत दुष्कर्म की तरह, रोक ना सको तो मजा लो…

99
0

केरल से कांग्रेस सांसद हिबी ईडन की पत्नी अन्ना लिंडा ईडन की एक सोशल मीडिया पोस्ट पर बवाल खड़ा हो गया है। लिंडा ईडन ने फेसबुक पर लिखा कि किस्मत दुष्कर्म की तरह होती है, अगर आप उसे रोक नहीं सकते हैं तो उसका आनंद लीजिए। ईडन की इस पोस्ट पर लोगों ने आलोचना शुरू कर दी। जिसके बाद उन्होंने अपनी पोस्ट पर माफी मांगते हुए उसे फेसबुक से हटा दी। मंगलवार सुबह अन्ना लिंडा ईडन ने फेसबुक पर वीडियो डालते हुए ये पोस्ट लिखी थी। उन्होंने एक वीडियो और अपने पति और कांग्रेस सांसद हिबी ईडन की फोटो भी अपलोड की थी।

लोगों का मानना है कि इस इन दिनों कोच्चि में बारिश की वजह से पानी भरा हुआ है। सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी पोस्ट को उसी से जोड़कर देखा। यूजर्स ने उनपर कोच्चि के हालात का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया।

हिबी ईडन केरल की एर्नाकुलम लोकसभा सीट से कांग्रेस के सांसद हैं और पहली बार चुनाव जीत कर आए हैं। इससे पहले वह कांग्रेस पार्टी से ही विधायक भी रह चुके हैं, 2019 लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दिया था।