Home जानिए तीखे तेवर, शेक्सपीयर के फैन: जानें कौन हैं SC में नक्शा फाड़ने...

तीखे तेवर, शेक्सपीयर के फैन: जानें कौन हैं SC में नक्शा फाड़ने वाले राजीव धवन

28
0

सुप्रीम कोर्ट में ऐतिहासिक रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद केस की सुनवाई आखिरकार खत्म हो गई है. 6 अगस्त से इस मामले की रोजाना सुनवाई चल रही थी और बुधवार यानी 40वें दिन मामला खत्म हुआ और अब इसपर फैसले का इंतजार है. मामले की सुनवाई के दौरान एक नाम हर किसी की जुबान पर था, जो लगातार अदालत से बाहर आ रहा था. वो है राजीव धवन का नाम, जो इस मामले में सुन्नी वक्फ बोर्ड (मुस्लिम पक्ष) की दलील रख रहे थे.

राजीव धवन लगातार अपनी तीखी दलीलों, हिंदू पक्षकार के तर्कों पर कड़क जवाब और अपनी हाजिर जवाबी की वजह से सुर्खियां बटोर चुके हैं. लेकिन बुधवार को कुछ ऐसा हुआ कि वह अचानक फिर चर्चा में आ गए, जिस वक्त उन्होंने हिंदू महासभा के वकील की ओर से पेश किए गए एक नक्शे को भरी अदालत में फाड़ दिया और नक्शे के पांच टुकड़े कर दिए. हालांकि, बाद में इस किस्से की स्पष्टता भी सामने आई.

राजीव धवन पिछले कई वर्षों से वकालत कर रहे हैं और उनकी देश के सबसे वरिष्ठ वकीलों में होती है. राजीव धवन कौन हैं, वह अभी तक किन मामलों में दलीलें रख चुके हैं. जानिए

 उनसे जुड़ी अहम जानकारी…

– 4 अगस्त 1946 में जन्मे राजीव धवन का नाम देश के जानेमाने वकीलों में आता है. वह एक ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट हैं और इंटरनेशनल कमिशन ऑफ ज्यूरिस्ट के कमिश्नर हैं. उन्होंने कानून पर कई किताब भी लिखी हैं, उनकी वेबसाइट की अनुसार वह करीब 27 किताब लिख चुके हैं.

– राजीव धवन ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई की, बाद में वह कैंब्रिज और लंदन यूनिवर्सिटी भी गए. उन्होंने 1992 से लॉ की प्रैक्टिस शुरू की, उन्होंने कपिल सिब्बल के साथ भी काम किया. वह मंडल (1992), बाबरी मस्जिद केस (1994) में काम कर चुके हैं, जिसके बाद वह 1995 में सुप्रीम कोर्ट में सीनियर एडवोकेट बने.

– आज भले ही लोग राजीव धवन को एक सख्त वकील के तौर पर जानते हों, लेकिन कॉलेज के जमाने में वह नाटक के शौकीन थे. इलाहाबाद में उन्होंने कई नाटक डायरेक्ट किए, उनमें एक्टिंग भी की. इनमें अधिकतर नाटक शेक्सपीयर के भी थे. बाद में जब वह पढ़ाई करने बाहर गए थे, तो इंग्लैंड, आयरलैंड, स्कॉटलैंड और वेल्स में कई डिबेट्स में खिताब भी जीता. बाद में वह कैंब्रिज यूनियन के प्रेसिडेंट भी बने.

– राजीव धवन के पिता शांति स्वरूप धवन भी एक वकील थे, बाद में वह जज भी बने. उनके पिता यूनाइटेड किंगडम में भारत के हाईकमिश्नर रह चुके हैं और बंगाल के गवर्नर भी थे.

– राजीव धवन की वेबसाइट के मुताबिक, उन्होंने टीवी प्रोग्राम के 25 एपिसोड भी एंकर किए हैं.

राजीव धवन के द्वारा लिखी किताबों की लिस्ट

ऐतिहासिक केसों का रहे हिस्सा, कई जजों से हो चुकी है बहस

राजीव धवन हमेशा से ही सख्त मिजाज वाले वकील रहे हैं, कई बार बहस इतनी तीखी रही कि वह जजों से भी उलझ चुके हैं. 2013 में 2G मामले की सुनवाई के साथ उनकी जस्टिस जीएस. सिंघवी से बहस हो गई थी. इसके बाद 2014 में जस्टिस केएस. राधाकृष्णन और जस्टिस खेहर से भी बहस हुई थी.

अब एक बार फिर वह इसलिए चर्चा में हैं क्योंकि उन्होंने भरी सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या केस की सुनवाई के दौरान एक नक्शा फाड़ दिया. हालांकि, बाद में अदालत में ही सुनवाई के दौरान उन्होंने बताया कि ये नक्शा उन्होंने चीफ जस्टिस की हामी के बाद ही फाड़ा था.

राजीव धवन की वेबसाइट: www.rajeevdhavan.com