Home छत्तीसगढ़ छग का पहला एस्ट्रोग्रास फुटबॉल स्टेडियम तैयार, आज लोकार्पण…

छग का पहला एस्ट्रोग्रास फुटबॉल स्टेडियम तैयार, आज लोकार्पण…

49
0

वार्ड 49 सेक्टर-2 में डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से बने एस्ट्रोग्रास फुटबॉल और बॉस्केटबाॅल स्टेडियम का आज सीएम भूपेश बघेल लोकार्पण करेंगे। शाम 5.30 बजे से कार्यक्रम होगा। इसमें गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, मेयर देवंद्र यादव, सभापति पी. श्यामसुंदर राव और पार्षद रश्मि सिंह मौजूद रहेंगे। 

कोच राजेश पटेल के नाम हुआ स्टेडियम : इस स्टेडियम का नाम बॉस्केटबॉल कोच स्व. राजेश पटेल के नाम पर भिलाई निगम ने रखा है।

फ्लड लाइट की व्यवस्था:- निगम के अफसर बताते हैं इस स्टेडियम में फ्लड लाइट की व्यवस्था है। दिन और रात में भी फुटबॉल और बास्केटबॉल मैच हो सकेंगे। इसके लिए से-2 की पार्षद रश्मि सिंह ने दो साल पहले प्रस्ताव बनाया था। शनिवार को कार्यक्रम का जायजा लेने मेयर देवेंद्र यादव स्टेडियम पहुंचे। उन्होंने अफसरों की बैठक भी ली।