Home छत्तीसगढ़ हाई प्रोफाइल जिंदगी के शौक ने बनाया चोर, 6 लाख के सोने-चांदी...

हाई प्रोफाइल जिंदगी के शौक ने बनाया चोर, 6 लाख के सोने-चांदी के जेवर बरामद…

40
0

 छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस ने चोरी के मामले में 5 युवकों को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी भिलाई सेक्टर क्षेत्र में 15 से 20 चोरियों को अंजाम दे चुके हैं। आरोपी चोरी के बाद सामान ज्वेलर्स को बेच दिया करते थे। इनके पास से पुलिस को 5 लाख के सोने के जेवर, 1 लाख के चांदी के जेवर, इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। 


इस मामले में मोनेश ठाकुर, राहुल ठाकुर, लीमेश ठाकुर, आलोक कतलम, मयंक ठाकुर नाम के युवक पकड़ में आए हैं। आरोपियों को हाई प्रोफाइल लाइफ स्टाइल पसंद थी। चोरी से आए पैसों की मदद से ब्रांडेड कपड़े और जूते खरीदा करते थे। नशे के लिए महंगी शराब पिया करते थे। इसी आदत ने चोरों को पुलिस तक भी पहुंचाया। आरोपी जब  शॉपिंग कर रहे थे तो इनकी जानकारी मुखबीर ने पुलिस को दी। रिसाली मार्केट से इन्हें पकड़ लिया गया।