Home विदेश कुत्तों को घुमा रहे शख्स पर अचानक गिरी बिजली, फिर ऐसे बची...

कुत्तों को घुमा रहे शख्स पर अचानक गिरी बिजली, फिर ऐसे बची जान, देखें VIDEO

129
0

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. जिसमें एक शख्स सड़क पर अपने कुत्तों (Dogs) को घुमा रहा था, तभी अचानक उसके ऊपर बिजली (Struck by Lighting) गिर गई. बिजली गिरते ही शख्स बेहोश हो गया और कुत्ते उसे छोड़कर भाग गए. गनीमत ये रही है कि वहां से गुजर रहे राहगीरों ने उसे समय से अस्पताल पहुंचाया, जिससे उसकी जान बच गई.

ये घटना अमेरिका (America) के टेक्सास (Taxas) की है. यहां एलेक्स कोरेस (Alex Coreas) नाम का एक शख्स तीन अक्टूबर को स्टुब्नर एयरलाइन पशुचिकित्सक अस्पताल के पास अपने तीन कुत्तों को घुमा रहा था. उसी दौरान बिजली कड़की और वह उसकी चपेट में आ गया. बिजली कोरेस के जूते और मोजे पर गिरी.

बिजली गिरते ही डरकर भागे कुत्ते
ये पूरा मामला वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. CCTV वीडियो में देखा जा सकता है कि एलेक्स बिजली गिरते ही सड़क पर मुंह के बल गिर जाता है और कुत्ते डरकर भाग जाते हैं. एलेक्स सड़क पर बेहोश पड़ा था, तभी वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने उसे सीपीआर दिया और तुरंत अस्पताल लेकर गए.

वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा शेयर
एलेक्स कोरेस अस्पताल में भर्ती है. फिलहाल उसकी हालत ठीक है. उसके कुत्तों को भी पास के जंगल से ढूंढ लिया गया. इस वीडियो को देखकर लोग हैरान और सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.