Home समाचार कुएं में गिरकर मां-बेटी की मौत, पानी भरने के दौरान पैर फिसलने...

कुएं में गिरकर मां-बेटी की मौत, पानी भरने के दौरान पैर फिसलने से हुआ हादसा…

38
0

चैनपुर थाना क्षेत्र के मड़ईकोना गांव में सोमवार को कुएं में डूबने से मां व मासूम बेटी की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच में जुट गई।

बेटी को पीठ पर बांधकर गई थी पानी भरने
पुलिस ने बताया कि महिला अपनी बेटी को पीठ पर बांधकर पानी भरने गई थी। इसी दौरान पैर फिसलने से बच्ची समेत महिला कुएं में गिर गई। दोनों के गिरने के बाद ग्रामीणों ने दोनों को बचाने की कोशिश की लेकिन जबतक उन्हें निकाला जाता, दोनों की मौत हो चुकी थी। उधर, घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकला गया। पुलिस ने बताया कि गुमला सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।