Home समाचार भूपेश बघेल – जिस दिन RSS के लोग गोडसे मुर्दाबाद कहेंगे, मैं...

भूपेश बघेल – जिस दिन RSS के लोग गोडसे मुर्दाबाद कहेंगे, मैं मान लूँगा मोदी जी गांधीवादी हैं…

66
0

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। बघेल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी आजकल महात्मा गांधी की बात करते हैं लेकिन जिस दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा के लोग गोडसे मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर देंगे उस दिन मैं मान लूंगा कि पीएम मोदी सच्चे गांधीवादी हो चुके हैं। मीडिया से बात करते हुए

बघेल ने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस के लोगों से मैं इतना कहना चाहूंगा कि वो गोडसे मुर्दाबाद जिस दिन कहेंगे उस दिन मैं मानूंगा कि वो सच मैं गांधी को मानते हैं। सड़क में खड़ा हूं, चौक चौराहे पर खड़ा हूं। आरएसएस के मोहन भागवत जिस दिन या आरएसएस के लोग गोडसे मुर्दाबाद और गांधी के हत्यारे मुर्दाबाद के नारे लगाएं और जो भाजपा और आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद के लोग अपने घर में गोडसे की मूर्ति लगाकर रखे हैं उसके खिलाफ जिस दिन कार्रवाई कर लेंगे उस दिन मैं मान लूंगा कि नरेंद्र मोदी जी सच्चे गांधीवादी हो चुके है।’

दरअसल भूपेश बघेल राजीव भवन में मीडिया से बात कर हे थे। दंतेवाडा चुनाव में मिला सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए बघेल ने कहा कि पिछली बार भी हम बेहद कम अतंर से हारे थे लेकिन इस बार हमने शानदार जीत दर्ज की। पूर्ववर्ती रमन सिंह सरकार को निशाने पर लेते हुए बघेल ने कहा कि पूर्व सरकार के दौरान कमीशनखोरी का विकास हुआ था। उन्होंने कहा कि दंतेवाडा में मिली जीत हमारे विकास कार्यों पर मुहर लगाती है जिसने रमन सिंह की पार्टी बीजेपी को नकार दिया है।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने इस बार गांधी जयंती के लिए विशेष योजना बनाई है। छत्तीसगढ़ सरकार के मुताबिक सरकार इस वर्ष चार प्रमुख योजनाएं गांधी जयंती पर शुरू करने जा रही है। 2 और 3 अक्टूबर को राज्य सरकार ने विधानसभा का विशेष सत्र भी रखा गया है।