Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें होमवर्क के बहाने सुसाइड नोट लिख रही थी लड़की, मां ने देखा...

होमवर्क के बहाने सुसाइड नोट लिख रही थी लड़की, मां ने देखा तो हुआ गैंगरेप का खुलासा…

99
0

गुजरात के अमरेली में एक नाबालिग होमवर्क के बहाने मां के सामने ही सुसाइड नोट लिख रही थी। इस बीच मां की नजर बेटी के चेहरे पर पड़ी तो उसके हावभाव देखकर कुछ अप्रिय होने की आशंका हुई।

मां ने बेटी से कॉपी लेकर देखी तो उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म होेने का खुलासा हुआ। पुलिस ने इस मामले में पीड़िता के मौसेरे भाई समेत 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसारपुलिस ने बताया कि आरोपियों में पीड़िता का मौसेरा भाई और पांच अन्य उसके करीबी हैं। लड़की के मुताबिक, आरोपियों ने चलती कार में उससे दुष्कर्म किया था। लड़की ने होमवर्क की कॉपी में आरोपियों के बारे में विस्तार से लिखा। उसने लिखा- अंदर से टूटने के बाद खुद को खत्म करने का फैसला किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी अहमदाबाद, जूनागढ़ और अमरेली के हैं। केस दर्जकर उनकी तलाश की जा रही है।