Home अन्य सुबह जल्दी उठने के केवल फायदे ही नहीं, नुकसान भी होते हैं

सुबह जल्दी उठने के केवल फायदे ही नहीं, नुकसान भी होते हैं

47
0

डॉक्टर कहता है- सुबह जल्दी उठने से उम्र बढ़ती है।
मुर्गा जल्दी उठता है और शाम तक शहीद हो जाता है।

8

मरीज की परेशानी…
मरीज: मुझे अपनी आंखों के सामने धब्बे से दिखाई देते हैं।
डॉक्टर: क्या नये चश्मे से कोई फायदा नहीं हुआ?
मरीज: हां हुआ है न, अब वो धब्बे ज्यादा साफ दिखाई देते हैं।

9

ऑपरेशन कराए बिना ही भागा मगन
छगन :तुम ऑपरेशन कराए बिना ही हॉस्पिटल से क्यों भाग गए?
मगन :नर्स बार बार कह रही थी कि डरो मत, हिम्मत रखो, कुछ नहीं होगा…ये तो बस एक छोटा सा ऑपरेशन है!
छगन :तो इसमें डरने वाली कौन सी बात है? सही तो कह रही थी नर्स!
मगन :वो मुझसे नहीं डॉक्टर से कह रही थी!!!