Home जानिए कैटरीना कैफ के बाद अब मिली करीना कपूर की हमशक्ल, तस्वीरें वायरल

कैटरीना कैफ के बाद अब मिली करीना कपूर की हमशक्ल, तस्वीरें वायरल

49
0

 हाल ही में फिल्मी अभिनेत्री कैटरीना कैफ की हमशक्ल अलीना राय की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोरी थीं, Tik-Tok स्टार अलीना की तस्वीरों को देखकर हर कोई हैरान था कि आखिर उनमें और कैटरीना में इतनी समानता कैसे है, फिलहाल इस सवाल का जवाब लोगों को मिलता, इससे पहले ही एक और स्टार की हमशक्ल ने सबको हैरान कर दिया है और वो स्टार है करीना कपूर।बॉलीवुड
करीना कपूर की हमशक्ल

बॉलीवुड की बेबो की हमशक्ल भी एक टिकटॉक स्टार हैं, जिनका नाम शनाया सचदेवा है और जिनकी उम्र मात्र 20 साल है, वो दिल्ली की रहने वाली हैं, शनाया करीना के गानों और उनकी फिल्मों के डायलॉग्स पर ही एक्टिंग करती दिखती हैं और उनका ड्रेसिंग और हेयर स्टाइल काफी हद तक करीना जैसा ही है।

करीना कपूर
सोशल मीडिया पर वायरल हुईं शनाया की तस्वीरें और वीडियो

शनाया ने करीना की फिल्में जब वी मेट, कभी खुशी कभी गम, मैं प्रेम की दीवानी हूं जैसी फिल्मों के डायलॉग्स पर एक्ट किया है। शनाया की ये तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की है और उन्हें बॉलीवुड में किस्मत आजमाने की सलाह भी दी है तो वहीं कुछ लोग उनके वजन पर टिप्पणी कर रहे हैं।

विराट कोहली के भी हमशक्ल हैं गौरव अरोड़ा
अनुष्का शर्मा की भी हमशक्ल मिली थी…

ऐसा पहली बार नही है जब किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस की हमशक्ल की फोटोज़ सोशल मीडिया पर छाई हों, अभी हाल ही में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की भी मिलती-जुलती शक्ल की लड़की पॉपुलर हुई थी. उसका नाम था जुलिया रॉबर्ट्स था , जो कि खुद अमेरिकन सिंगर हैं।

विराट कोहली के भी हमशक्ल हैं गौरव अरोड़ा

यही नहीं अनुष्का शर्मा के पति और टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली के हमशक्ल गौरव अरोड़ा भी आज चर्चित हस्ती बन चुके हैं, उन्हें कोहली के हमशक्ल होने का फायदा भी मिल गया है, वो फिल्म जोया फैक्टर में कप्तान कोहली का ही रोल प्ले कर रहे हैं।