Home अंतराष्ट्रीय ये शख्स है दुनिया का सबसे गंदा इंसान, कुछ ऐसे जीता है...

ये शख्स है दुनिया का सबसे गंदा इंसान, कुछ ऐसे जीता है अपनी जिंदगी

29
0

आज के जमाने में व्यक्ति खूबसूरत और जवान दिखने के लिए महंगे महंगे प्रोडक्ट्स और कई तरीके अपनाता ह.ै पर दुनिया में कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्हें सुंदरता से ज्यादा गंदगी पसंद है. सुनने में आपको बड़ा ही अजीब लगा होगा लेकिन आज हम आपको बताएंगे दुनिया के सबसे गंदे सख्श के बारे में. ये व्यक्ति पिछले 65 वर्षों से नहाया तक नहीं है. इरान में रहने वाले इस शख्स को पानी से नफरत है.

पानी से लगता है डर

ईरान में रहने वाला 80 वर्षीय अबू हाजी दुनिया का सबसे गंदा इंसान माना जाता है. स्थानीय मीडिया के अनुसार इस व्यक्ति को पानी से डर लगता है, जिस कारण यह पिछले 65 वर्षों से नहीं नहाया भी नही है. यह शख्स शरीर को इतना गंदा रखता है कि आपको देखते ही उल्टी आने लग जाएगी. अबू हाजी को अब गंदगी से प्यार हो गया है.

खाता है मरे हुए जानवरो का मांस

इस इंसान को शरीर को जितना गंदा रखना पसंद है, उतना ही इसे गंदी चीजें खाना अच्छा लगता है. यह शख्स खाने पीने को लेकर बिल्कुल भी साफ-सफाई नहीं रखता है. इसे मरे हुए जानवरों का सड़ा गला मास काफी स्वाद लगता है. हाजी का सबसे फेवरेट फ़ूड मरे हुए शाही का मांस है. यह शख्स कई बार कार के शीशे में अपने चेहरे को निहारता है, पर बार-बार इसे और भी बदसूरत बनाने की कोशिश करता है. हांजी को बालों को कैंची द्वारा काटने से जलाना अच्छा लगता है. इसके अलावा यह शख्स पानी पीने के लिए जंग लगे आयल केन का इस्तेमाल करता है.

अनोखा रिकॉर्ड किया है नाम

अब तक दुनिया में सबसे ज्यादा दिन बिना नहाए रहने वाले शख्स का नाम कैलाश सिंह है. इस भारतीय शख्स ने 38 सालों तक ना नहा कर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया था. अभी हाजी अली का कहना है कि वो पिछले 65 सालों से ना नहा कर इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर चुके हैं.