Home जानिए इस जगह लड़कियां चाय-कॉफी की तरह पी जाती हैं जहरीले कोबरा का...

इस जगह लड़कियां चाय-कॉफी की तरह पी जाती हैं जहरीले कोबरा का खून, वजह जानकर रह जाएंगे दंग

42
0

दुनिया में ज्यादातर लोग दूध, चाय, कॉफी, कोल्ड ड्रिंक, जूस पीना पसंद करते हैं। लेकिन एक ऐसी भी जगह है जहां पर लोग जहरीले कोबरे का खून, चाय-कॉफी की तरह स्वाद से पीते हैं। आमतौर पर हर किसी को सांपों से डर लगता है। सांप चाहे कैसा भी हो। आखिर ये लोग जहरीले कोबरे का खून क्यों पीती हैं। आइए जान जानते हैं।

हम जिस जगह की बात कर रहे हैं वह इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता है। यहां पर लोग जहरीले कोबरे सांप का खून पीते है जो कि एक चलन है। राजधानी के ज्यादातर इलाकों में कोबरे का खून निकाल कर बेचा जाता है। लोग काफी स्वाद और मजे से उस सांप का खून पीते हैं।

खून इतनी ज्यादा मात्रा में पिया जाता है कि दुकानदार हर रोज हजारों सांपों को काट देते हैंय़ शाम 5:00 बजे से कोबरा सांप काटने वाली दुकानें खुलती है जो रात को 1:00 बजे बंद होती हैं।

पुरुष अपनी सेहत को तंदुरुस्त बनाए रखने के लिए कोबरे का खून पीते हैं तो महिलाएं अपनी त्वचा की खूबसूरती के लिए। बताया जाता है कि कोबरे का खून पीने से त्वचा खूबसूरत हो जाती है।

हालांकि कोबरे का खून पीने के बाद 3 से 4 घंटे तक चाय कॉफी नहीं पीनी चाहिए। अगर ऐसा करेंगे तो वह खून शरीर में काम नहीं करता। यह सलाह वहां के दुकानदार देते हैं।