Home जानिए इस जगह दूल्हे को दहेज में दिए जाते हैं 21 जहरीले सांप,...

इस जगह दूल्हे को दहेज में दिए जाते हैं 21 जहरीले सांप, इसके बिना नहीं होती है शादी

24
0

भारत में जब भी किसी की शादी होती है तो लड़के वालों को लड़की पक्ष के लोग दहेज में पये-पैसे, गाड़ियां, जेवरात, आदि महंगे सामान देते हैं। लेकिन एक ऐसी भी जगह है जहां पर ससुराल वाले दूल्हे को दहेज में सांप देते हैं। आप इस बात को जानकर काफी हैरान हो रहे होंगे। लेकिन यह बिल्कुल सच है। आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह।

मध्यप्रदेश के गौरिया समुदाय में ऐसी प्रथा प्रचलित है। इस समुदाय के लोग दमाद को दहेज में 21 जहरीले सांप देते हैं। काफी सालों से यह परंपरा चली आ रही है। इसके पीछे की वजह यह है कि यदि दूल्हे को दहेज में 21 जहरीले सांप नहीं दिए जाते हैं तो शादी जल्दी ही टूट जाती है।

बताया जाता है कि जैसे ही लड़की की शादी तय हो जाती है तो लड़की का बाप दहेज देने के लिए सांप पकड़ना शुरू कर देता है। इस इलाके के बच्चों को जहरीले सांपों से बिल्कुल भी डर नहीं लगता। यहां के लोग सांपों के साथ खेलते हैं।

इस समुदाय के लोग ज्यादातर सांप पकड़ते हैं और उनको पकड़कर खेल दिखाते हैं और पैसा कमाते हैं। यह प्रथा काफी ज्यादा प्रचलित है। इसके पीछे कि 1 वजह भी यह है कि दूल्हा उन सांपों से पैसा कमा सकें और अपने परिवार का पेट पाल सकें।

इस इलाके के लोगों ने सांपों को सुरक्षित रखने के लिए बहुत ही कड़ा नियम बनाया है। यदि किसी के पिटारे में सांप मर जाता है तो उसके पूरे परिवार को गंजी करवानी पड़ती है और सभी लोगों को भोज कराना पड़ता है।