Home जानिए कोहली की 94 रनों की तूफानी पारी के बाद दिग्गज क्रिकेटरों ने...

कोहली की 94 रनों की तूफानी पारी के बाद दिग्गज क्रिकेटरों ने क्या कुछ कहा, जानिये आप भी…

30
0

भारत और वेस्टइंडीज के बीच हैदराबाद में खेले गए पहले टी20 में भारत ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है I

208 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने कप्तान विराट कोहली की 94 रनों की शानदार पारी के दम पर इस मैच में आसानी से जीत हासिल की I कोहली की इस पारी के बाद दुनियाभर के दिग्गजों क्रिकेटरों ने क्या कुछ कहा – आइये जानते हैं :

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर लिखा – कोहली का टाइम नहीं बल्कि उनका दौर चल रहा है I इसके अलावा उन्होंने केएल राहुल और ऋषभ पंत की भी तारीफ की I

वीवीएस लक्ष्मण ने ट्विटर के माध्यम से कहा, टी 20 अंतरराष्ट्रीय में भारत का सर्वोच्च रन चेस। विराट कोहली की मास्टरक्लास ने इस काम को इतना आसान बना दिया I मंच की स्थापना में केएल राहुल का योगदान।

इसके अलावा वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर सर विवियन रिचर्ड्स ने भी कोहली की सराहना की I

हरभजन सिंह ने कहा, कोहली है तो कुछ भी मुमकिन है, क्या चेस है वेल डन कैप्टेन I इसके अलावा उन्होंने पंत और राहुल के योगदान की भी तारीफ की I