Home जानिए यहां 4500 साल पहले पुरुष हो गए थे विलुप्त, फिर ऐसे बढ़ी...

यहां 4500 साल पहले पुरुष हो गए थे विलुप्त, फिर ऐसे बढ़ी देश की आबादी, शोध में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

15
0

अगर आपसे कहा जाए कि किसी देश में पूरी तरह से पुरुष विलुप्त हो गए, तो आप यकीन नहीं कर पाएंगे. लेकिन यह बिल्कुल सच है. दुनिया में एक ऐसा देश है, जहां 4500 साल पहले पुरुष पूरी तरह से विलुप्त हो गए थे. आप यह सोच रहे होंगे कि आखिर उस देश का क्या हुआ होगा. क्या वहां की पूरी आबादी विलुप्त हो गई.

लेकिन आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं हुआ. आज वहां की आबादी करीब 4.64 करोड़ (2015 की जनगणना के अनुसार) है और यह देश यूरोप का दूसरा सबसे बड़ा देश बन चुका है. इस देश में शादी के लिए लड़की की कम से कम उम्र 16 साल रखी गई है, जो 2015 से पहले 14 साल थी.

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2050 तक यह देश दुनिया का सबसे बूढ़ा देश होगा. उस समय तक इस देश की लगभग 40 फीसदी आबादी की उम्र 60 साल से ज्यादा होगी. मीडिया की खबर के मुताबिक, इस देश पर 11 वीं सदी में मुसलमान राज करते थे. लेकिन इस 1238 से कई छोटे ईसाई राज्य एक होकर उनके साथ लड़ने लगे और कुछ ही समय में ज्यादातर हिस्सों को आजाद करवा लिया गया।

बता दें कि इस देश का नाम स्पेन है. शोध में खुलासा हुआ कि यहां 4500 साल पहले पुरुष पूरी तरह से विलुप्त हो गए थे. वैज्ञानिकों की मानें तो ऐसा कांस्य युग के दौरान हुआ था.

बाद में रूस के मैदानी इलाकों से स्पेन में आकर बस गए. इसी आधार पर यह माना जा रहा है कि स्पेन में रह रहे पुरुष रूसी प्रजाति के हैं. लेकिन यह जानकर हैरानी होगी कि यहां रूस से महिलाओं के आने के कोई सबूत नहीं हुए. अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिली कि रूस से यहां केवल पुरुष ही क्यों आए.

वैज्ञानिकों ने लगभग 8000 साल पहले के जीवाश्मों से मिले पुरुषों के वाई गुणसूत्र के आधार पर अध्ययन करके यह खुलासा किया. शोधकर्ताओं ने यह भी बताया कि बाद में यहां की महिलाओं ने रूसी पुरुषों के साथ रहना स्वीकार भी कर लिया.