Home जानिए कैंसर से निजात दिलायेगी यह ड्रैगन सब्जी…

कैंसर से निजात दिलायेगी यह ड्रैगन सब्जी…

15
0

 अपनी आदिम सभ्यता एवं नक्सलवाद के लिए देश भर में जाने जाने वाले बस्तर में अब कैंसर से छुटकारा दिलाने वाले फल और सब्जियों की खेती प्रारंभ हो गई है.

जिले के बस्तर ब्लॉक के पंडानार ग्राम में अजगर फल यह ड्रैगन वेजिटेबल के नाम से फल और सब्जियों की खेती शुरू हुई है. पश्चिमी देशों में ऐसे फलों और सब्जियों की खेती काफी पहले से हो रही है. प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि बाजार में शीघ्र ही 250 से लेकर 500 रुपए प्रति किलो की दर से ड्रैगन फ्रूट और वेजिटेबल उपलब्ध होगा. इन फलों या सब्जियों के सेवन से व्यक्ति को कैंसर और शुगर जैसी बीमारियों से छुटकारा मिल जाती है. ज्ञात हो कि पहले इस ब्लॉक में किसानों ने करेले और मिर्च की खेती बहुतायत मात्रा में प्रारंभ की थी.

सूत्रों का कहना है कि ड्रैगन फ्रूट और वेजिटेबल में 60 प्रतिशत कैलोरी होती है और इसे कम से कम वर्षा में उगाया जा सकता है. वर्तमान में बाजार में इसकी मांग भी बढऩे लगी है. थाईलैंड में भी वहां के किसानों द्वारा इसकी खेती शुरू की गई है. अमेरिका में बहुत पहले से किसान ड्रैगन फ्रूट्स की पैदावार उगा रहे हैं.