Home समाचार जल्द पत्नी से तलाक लेने जा रहा है यह मशहूर एक्टर, कहा-...

जल्द पत्नी से तलाक लेने जा रहा है यह मशहूर एक्टर, कहा- ‘वो अब भी स्पेशल है…

53
0

टीवी के बहुत ही शानदार एक्टर और फिल्म एक्टर राकेश बापट ने अभी कुछ समय के लिए हिंदी टीवी इंडस्ट्री को बाय बाय कर दिया है और वह मराठी सिनेमा पर ध्यान दे रहे है.ऐसे में हाल ही में उनके उनकी पत्नी से तलाक की खबरें भी आ रहीं हैं. वहीं हाल ही में उन्होंने अपने करियर और अपनी लाइफ के बारे में बातें की. उन्होंने कहा, ‘ मैंने पुणे में बेस शिफ्ट कर लिया है. अभी 2 प्रोजेक्ट है, एक ऐतिहासिक (सर्सेनापती हांबर्राओ) और दूसरा मेरा होम प्रोडक्शन है.”

वहीं आगे उन्होंने कहा, ”मराठी फिल्म इंडस्ट्री सबसे ज्यादा सोर्टेड इंडस्ट्री है, बहुत ज्यादा अच्छे कॉन्सेप्ट के साथ जो दिल से बनाए गए है. हमारे टॉपिक आपको बहुत पसंद आएंगे. खुद एक निष्ठावान रचनात्मक व्यक्ति होने के नाते, मुझे ऐसे लोगों के साथ काम करना पसंद है जो कला से प्यार करते हैं न कि तामझाम से. बॉलीवुड फिल्म और मराठी फिल्मों के बीच इतना ही अंतर है कि बॉलीवुड फिल्में कहानी को बताने का अलग तरीका इस्तमाल करते है, और दूसरी जगह हम कहानीपर अधिक ध्यान देते है. सबसे बड़ी चुनौती रेवेन्यू और पहुंच है, कई रीजनल इंडस्ट्री से विपरीत जैसे कि पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री कनाडा, यूएस और ऑस्ट्रेलिया में कहानी ढूंढ़ते है. हम अपने होम स्टेट तक ही सीमित है.”

वहीं आगे उन्होंने कहा, ”प्रोड्यूसर होने के नाते मैं मराठी वेब सीरीज भी बनाना चाहता हूं.” अपने पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ”जैसा कि आप सब जानते है हमने तलाक की प्रोसीडिंग्स शुरू कर दी है. हम अभी भी अच्छे दोस्त है. मुझे लगता है हमारे रिश्ते अब अच्छे है, क्योंकि हम अब खुश है. प्यार है, सब कुछ सालो में इसकी परिभषा बदल गई है. वो मेरे लिए अभी भी स्पेशल है.