Home समाचार तोप का भी नहीं पड़ेगा कोई असर टाटा ने भारतीय आर्मी के...

तोप का भी नहीं पड़ेगा कोई असर टाटा ने भारतीय आर्मी के लिए बनाई है ऐसी गाड़ियां…

33
0

आज इस आर्टिकल में बाप को टाटा के द्वारा सेना के लिए बनाई गई एक गाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं यह गाड़ी इतनी मजबूत है कि कोई मुंबई फटे तो इस गाड़ी पर कोई असर नहीं होगा।

रेलगाड़ी सेना के लिए ही तैयार की गई है जब भी सेना युद्ध में जाएगी तो इस गाड़ी का प्रयोग कर सकेगी यह गाड़ी इतनी खतरनाक है कि यदि आप इस पर ब्लड में चलाओगे तो इस गाड़ी पर कोई असर नहीं होगा साथ ही साथ कोई बड़े से बड़ा बम किसके पास में फटेगा तो इस गाड़ी को खरोच तक नहीं आएगी।

यह गाड़ी खास तौर पर सेना के लिए बनाई गई है, जिसके साइड और रियर में STANAG 4569 लेवल-1 प्रोटेक्शन दिया गया है। इसमें नॉटो स्टैंडर्ड की उच्च स्तरीय सुरक्षा दी गई है। बता दें कि लेवल-1 प्रोटेक्शन वाली गाड़ियों में आर्टिलरी, ग्रेनेड और माइन ब्लास्ट का असर नहीं होता है।

यह काइनेटिक एनर्जी को एब्जॉर्ब करके गाड़ी और उसमें सवार लोगों को सुरक्षित रखती हैं।

यह गाड़ी किसी बड़े टैंक से कम नहीं है इस गाड़ी के ऊपर एक मशीनगन भी लगाई गई है जिसे आप गाड़ी के अंदर बैठे बैठे ही ऑपरेट कर सकते हो।

साथ ही इस गाड़ी को फोर इंटू फोर बनाया गया है यह गाड़ी आप रेगिस्तान में भी आसानी से भगा सकते हो इस गाड़ी के हंसने की संभावनाएं बिल्कुल भी नहीं है टाटा के द्वारा यह गाड़ी खासतौर पर सेना के लिए ही बनाई गई है।