Home अंतराष्ट्रीय शौक पूरा करने के लिए इस महिला ने की पार कर डाली...

शौक पूरा करने के लिए इस महिला ने की पार कर डाली सारी हदें, सिर से लेकर प्राइवेट पार्ट्स तक करा लिया कुछ ऐसा

75
0

हर किसी को किसीन किसी चीज का शौक होता है और शौक रखना भी अच्छी बात है। लेकिन ऐसा भी क्या शौक करना जिससे आपकी पहचान ही मिट जाए। दुनियाभर में ऐसे कई सारे लोग हैं जो कि ऐसे अजीबोगरीब शौक पालते हैं। आपको हम आज ब्राजील की एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके अजीब शौक के कारण वो बेहद ही डरावनी बन गई हैं।

आपको बता दें कि इस महिला का नाम एलेन डेविडसन है। इसने शरीर में 10 हजार से भी ज्यादा छेद करवाए हैं। यानि की इस औरत ने 10 हजार छेद यानी कि पियरसिंग करवाई है। एलेन को दुनिया की मोस्ट पियर्स्ड महिला का ख़िताब भी मिला है। सिर्फ इतना ही नहीं एलेन का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है। प्राइवेट पार्ट्स में 500 से अधिक पियरसिंग करवाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एलेन ने न केवल अपनी बॉडी में बल्कि प्राइवेट पार्ट्स में भी पियरसिंग करवाई है। सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात तो यह है कि उन्होंने सिर्फ प्राइवेट पार्ट्स में ही 500 से ज्यादा छेद करवाये हैं।

बता दें कि एलेन अपने इस शौक के कारण बेहद ही खुश हैं। उनका कहना है कि लोगों की वह परवाह नहीं करती हैं। लोग क्या सोचेंगे क्या कहेंगे उन्हें इस बात से कुछ भी फर्क नहीं पड़ता। ऐसा कहा जाता है कि एलेन पहले एक नर्स हुआ करती थीं। साल 2011 में उनकी शादी हुई। लेकिन किसी कारण शादी के एक साल बाद उनका तलाक हो गया था।