Home जानिए 15 सालों से इस मंदिर में हो रहा चमत्कार, देखकर चौंक जाते...

15 सालों से इस मंदिर में हो रहा चमत्कार, देखकर चौंक जाते है लोग.

48
0

भारत में कई सारे मंदिर है जो अपने चमत्तकारों के लिए जाने जाते है. वैसे भी भारत आस्था का देश माना जाता है। आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे है जहां पर साल के एक महीने ही ये चमत्कार देखने को मिलता है।

इस मंदिर के बारे में विज्ञान पर हैरान है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हम बात कर रहे है उत्तरप्रदेश के आगरा के पास स्थित सलेमाबाद के एक गांव में स्थित एक प्राचीन शिव मंदिर की। जहां पर पिछले 15 साल से ज्यादा एक साप रोज आकर भगवान शिव को नमन करता नजर आता है।

इस मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु शिवजी की पूजा करने आते हैं लेकिन नाग का इस तरह आना जिज्ञासा का विषय बना हुआ है। यह नाग रोज मंदिर में आता है और करीब 5 घंटे तक यहां रुकता है। इस चमत्कार के बारे में बताया जाता है कि नाग सुबह 10 बजे आता है और शाम को 3 बजे वापस लौट जाता है।

इस समय के दौरान सांप शिवलिंग के पास ही बैठा रहता है। आप पास के लोग इस सांप की चर्चा रोज करते है। स्थानिय लोगों का कहना है कि आज तक इस नाग ने किसी भी शख्स को नुकसान नहीं पहुचाया है।

हालांकि नाग के मंदिर में प्रवेश करने के बाद मंदिर के द्वार बंद कर दिए जाते हैं। इस दौरान कोई और व्यक्ति मंदिर में प्रवेश नहीं करता। करीब 3 बजने के बाद नाग वहां से चला जाता है। उसके बाद ही लोग मंदिर में भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने जाते हैं।