Home जानिए पिछली जेब में पर्स रखने से हो सकती हैं ये गंभीर बीमारी

पिछली जेब में पर्स रखने से हो सकती हैं ये गंभीर बीमारी

69
0

 बदलती जीवनशैली के बाद इंसान की आदतों में बदलाव आ रहा है, जिससे कई तरह की समस्याएं उत्पन होने लग जाती हैं। मॉडल जमाने में नए—नए फैशन को अपनाते है, कई बार वे फैशन ही समस्याएं खडी कर देते हैं। आपको बता दें कि आजकल हर कोई जेब में पर्स रखता है।

आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि पैंट की पिछली जेब में पर्स रखने से गंभीर रोगों का सामना करना पड़ सकता है। पेंट की पिछली जेब में पर्स रखने से पायरी फोर्मिस सिंड्रोम नामक रोग हो सकती है। इस बीमारी में रोगी को बहुत तेज दर्द होता है।

जेब में पर्स लिए घंटो बैठे रहने से पायरी फोर्मिस मसल्स दब जाती तथा पैरों में तेज दर्द होने लगता है। युवा इस रोग का ज्यादा शिकार हो रहे है। यदि आप भी ऐसी गलती कर रहे है तो वक्त रहते अपनी आदत बदल लीजिए। पायरी फोर्मिस रोग से छुटकारा पाने के लिए सर्जरी करवानी पड़ती है। इस रोग के सबसे ज्यादा रोगों की संख्या उन लोगों की है जो घंटों तक बैठने का काम करते है