Home जानिए पहली महिला सुल्तान जिसे अपने गुलाम से हो गया था प्यार

पहली महिला सुल्तान जिसे अपने गुलाम से हो गया था प्यार

52
0

आज हम आपको एक ऐसी पहली महिला सुल्तान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे अपने गुलाम से प्यार हो गया था । इस महिला सुल्तान का नाम है रजिया सुल्तान । ये पहली ऐसी महिला थी जिसने सल्तन की बागडोर संभाली थी । बेहद खूबसूरत रजिया सुल्तान भारत के इतिहास में इतना महत्वपूर्ण किरदार रही है कि उस पर बॉलीवुड में एक बहुचर्चित फिल्म भी बन चुकी है । आपको बता दें कि, रजिया सुल्तान ने अस्त्र-शस्त्र का ज्ञान भी लिया था । रजिया सुल्तान की जिंदगी इतनी दिलचस्प रही है कि उसके संक्षिप्त शासन के बावजूद इतिहास में उस पर बहुत कुछ लिखा गया है।

भारत की पहली महिला शासिका और दिल्ली सल्तनत की पहली रानी बनकर रजिया ने सभी परंपराओं को तोड़ा था । रजिया के पिता इल्तुतमिश ने खुद अपनी बेटी के बारे में लिखा था कि मेरी बेटी मेरे अनेक पुत्रों से बेहतर है । इल्तुतमिश के दौर में महलों की चहारदीवारी में कैद रहना ही महिलाओं का मुक्कदर माना जाता था, लेकिन इल्तुमिश ने अपनी बेटी को दिल्ली का ताज संभालने के लिए दिया था । रजिया पुरुषों की तरह कपड़े पहनती थीं । एक समय ऐसा भी आया जब लग रहा था कि रजिया दिल्ली सल्तनत की सबसे ताकतवर मलिका बनेंगी, लेकिन रजिया के अफ्रीकन गुलाम जमालुदीन याकूत के कारण ऐसा नहीं हो पाया क्योंकि उसको अपने गुलाम से ही प्यार हो गया था । रजिया के अंत का कारण भी याकूत से उसकी बेइंतहा मोहब्बत थी ।