Home लाइफस्टाइल चेहरे को चमकदार और बेदाग बनाने के लिए काम आएगा नारियल तेल...

चेहरे को चमकदार और बेदाग बनाने के लिए काम आएगा नारियल तेल और बेकिंग सोडा

47
0

 क्या आप भी खूबसूरत स्किन पाना चाहते हैं, अक्सर महिलाएं और लड़कियां अपने चेहरे का खास ख्याल रखती हैं।

अपने चेहरे को चमकदार और बेदाग बनाने के लिए घरेलू तरीकों को अपनाएं। चलिए आईये जानते हैं कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में, जिन्हे अपनाकर आप खूबसूरत स्किन पा सकते हैं।

लीजिए नारियल तेल यूज: त्वचा के लिए नारियल तेल बेहद ही गुणकारी है। ये स्किन को नमी प्रदान करता है। सबसे बड़ी बात इसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता।

कीजिए बेकिंग सोडा यूज: बेकिंग सोडा त्वचा में मौजूद डेड सैल्स को दूर करता है और नए सैल्स बनाने में सहायता करता है।

आवश्यक सामग्री: स्किन के लिए बेहद गुणकारी हैं नारियल तेल, लीजिए बेकिंग सोडा यूज

ऐसे बनाएं पेस्ट और ऐसे लीजिए यूज : नारियल तेल और बेकिंग सोडा को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लीजिए। इसे चेहरे पर पैक की तरह लगाना चाहिए और हल्के हाथों से मसाज कीजिए।

मसाज सर्कुलर मोशन में कीजिए। मसाज करने के तुरंत बाद ही चेहरे को पानी से धो लीजिए। ये एक तरह का प्राकृतिक क्लीनर है। अगर आपकी त्वचा सेंसटिव है तो नारियल तेल में बेकिंग सोडा कम मिलाएं।