Home अंतराष्ट्रीय 42 साल के व्यक्ति ने एक अंगुली से 200 टन वजनी बोट...

42 साल के व्यक्ति ने एक अंगुली से 200 टन वजनी बोट खींचकर रिकॉर्ड बनाया…

15
0

 पूर्वी यूरोपीय देश जॉर्जिया में रहने वाले 42 साल के जिओर्जी रोस्तोमाश्विली ने 200 टन वजनी बोट को एक अंगली से खींचकर रिकॉर्ड बनाया। इसे जॉर्जिया रिकॉर्ड में दर्ज किया गया। जिओर्जी को एक मिनट में 5 मीटर तक बोट खींचनी थी, लेकिन उन्होंने 40 सेकंड में इसे पूरा कर लिया।

जॉर्जियन रिकॉर्ड फेडरेशन ने कहा- यह अब तक का विश्व रिकॉर्ड है। उन्होंने इसे गिनीज बुक में दर्ज कराने के लिए इवेंट के वीडियो फुटेज गिनीज बुक को भेजे हैं।