Home मनोरंजन भूमिका गुरंग निमकी मुखिया से निमकी विधायक बनीं , इस एक्टर से...

भूमिका गुरंग निमकी मुखिया से निमकी विधायक बनीं , इस एक्टर से करती हैं बेइंतहा प्यार…

86
0

फिल्म वेडिंग एनिवर्सरी से डेब्यू करने के बाद भूमिका गुरंग ने टीवी की ओर रुख किया। आज घर घर में भूमिका अपने किरदार निमकी के नाम से ही जानी जाती हैं। सीरियल निमकी मुखिया ने भूमिका को एक नया मुकाम दिया और इस सीरियल की सफलता के बाद अब वह बन चुकी हैं निमकी विधायक।

लोग टीवी से फिल्मों की ओर जाते हैं, पर आपने फिल्म से डेब्यू कर टीवी की ओर रुख किया? मैने पहला टीवी शो सात फेरे किया था तब मैं 16 साल की मोटी बच्ची थी। किसी भी किरदार में फिट नहीं बैठती थी इसीलिए समझ नहीं आता था कि कौनसा किरदार सही है। फिर मुझे लगा कि मैंने जल्दी काम करना शुरू कर दिया तो टीवी छोड़ दिया। पढ़ाई पूरी की। पहले आईटी सेक्टर में नौकरी की फिर बैंकिंग सेक्टर में। इस बीच मेरा वजन भी काफी घट गया। इसके बाद मैंने फिल्म में काम किया।

अब तो आप घर घर की स्टार बन गई हैं, स्टारडम मिलने के बाद कहीं आम ज़िंदगी खो तो नहीं जाती? 
नहीं, नहीं। अब भी मैं साधारण सी ज़िंदगी ही जीती हूं। टीवी कलाकारों की ज़िंदगी तो ऐसी ही होती है। मेरा मतलब है कि अब भी मेरे पास पूरी आजादी है बाहर जाने की और अपने परिवार से मिलने की। बिना चश्मों के लोग कई बार मुझे नहीं पहचान पाते हैं। अपने परिवार और दोस्तों के साथ आराम से समय बिताती हूं क्योंकि अभी उतनी बड़ी स्टार नहीं हूं।

अभिनय में किन सितारों से सीख लेती हैं ? 
मैं आमिर खान से प्यार करती हूं। मुझे लगता है वह एक उम्दा कलाकार हैं और वह अपने काम के प्रति बेहद समर्पित रहते हैं। उनके अलावा रणबीर कपूर और आलिया भट्ट से बहुत कुछ सीखती हूं। आलिया भट्ट एकदम नेचुरल कलाकार हैं। रणबीर कपूर भी बहुत ही अच्छे कलाकार हैं और दिन प्रति दिन और अच्छे होते जा रहे हैं।

जब आपको पता चला कि आपके टीवी डेब्यू सीरियल का सीक्वल बन रहा है तो पहली प्रतिक्रिया क्या रही? 
मैं खुश थी क्योंकि मुझे लगा निमकी मुखिया सीरियल पूरा होने के बाद मुझे लगता था कि ये किरदार अगले तीन साल तक तो वापस नहीं आएगा पर जब मुझे पता चला कि अब निमकी विधायक बनने जा रहा तो मैं बहुत खुश हुई। दूसरे सीजन के साथ आने की खुशी से ज्यादा नए सीजन में होने वाले बदलावों को लेकर मैं ज्यादा खुश हूं।

एक ही किरदार निभाते रहने में बोरियत नहीं होती? 
मुझे लगता है यह पूर्ण रूप से एक कलाकार की सोच पर निर्भर होता है। इस किरदार ने मुझे नाचने का मौका दिया, विलेन बनने का मौका दिया, एक आदर्शवादी बहू बनने का मौका दिया। मैं इसमें कई तरह के किरदार निभा चुकी हूं। ये कहानी मुझे बोर नहीं करती।