Home समाचार कुछ ऐसा दिखेगा JioFiber Hybrid सेट-टॉप-बॉक्स, लीक हुई फोटो

कुछ ऐसा दिखेगा JioFiber Hybrid सेट-टॉप-बॉक्स, लीक हुई फोटो

65
0

रिलायंस अपनी जियो गीगा फाइबर सर्विस 5 सितंबर को लॉन्च करने वाला है. जियो गीगाफाइबर के ऐलान के दौरान कंपनी ने आने वाले गीगा टीवी सेट-टॉप बॉक्स के बारे में पूरी जानकारी दी थी जो कि कस्टमर्स को ओटीटी, लाइव टीवी, वीडियो कॉलिंग और गेमिंग की सुविधा देगी. हालांकि, कंपनी ने ये नहीं बताया है कि सेट-टॉप बॉक्स किस तरह से दिखेगा.

अब हमारे पास जियो फाइबर हाइब्रिड सेट-टॉप बॉक्स का पहला ऑफिशियल लुक है. इस प्रोडक्ट की फोटोज़ को DreamDTH पर शेयर किया गया है जिसमें हाइब्रिड सेट-टॉप बॉक्स डार्क ब्लू फिनिश के साथ दिखता है और इस पर जियो का लोगो है. इसमें को-ऐक्सियल कनेक्शन सहित तमाम पोर्ट्स जैसे- HDMI पोर्ट, ईथरनेट RJ45 पोर्ट, यूएसबी 2.0 और यूएसबी 3.0 पोर्ट दिखते हैं.

घोषणा के दौरान कंपनी ने बताया कि सेट-टॉप बॉक्स में 4K रिज़ोल्यूशन के साथ ज्यादातर भारतीय भाषाओं में वॉइस कमांड होगा. इसके अलावा सेट-टॉप बॉक्स में मल्टी पार्टी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की भी सुविधा होगी. इसके अलावा रिलायंस जियो ग्राहकों की पसंद पर 600 से ज्यादा टीवी चैनल, एक हज़ार से ज्यादा मूवी और लाखों से ज्यादा गाने उपलब्ध कराएगा.

लॉन्च के दौरान रिलायंस जियो के डायरेक्टर्स आकाश अंबानी और ईशा अंबानी ने दिखाया कि किस तरह से जियो सेट-टॉप बॉक्स का यूज़ करके गेम खेला जा सकता है. उस दौरान बताया गया कि यह सभी गेमिंग कंट्रोलर्स को सपोर्ट करता है और साथ ही आपका स्मार्टफोन भी वर्चुअल कंट्रोलर की तरह यूज़ किया जा सकता है.